May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 नवबंर 2021। मां प्रधान के होवे, मैं भी प्रधान बनस्युं… ये मासूम सवाल एक बालिका ने किया जो शिविरों के दौरान एक शुभ संकेत है कि बालिकाओं की राजनीतिक व प्रशासनिक समझ बढ़ रही है। इससे एक उम्मीद भी नजर आ रही है कि इस जिज्ञासा से आने वाले समय में ये बालिकाएं अपनी जिम्मेदारी उठाने को प्रेरित हों सकेंगी।  संभवत एक नया माहौल क्षेत्र के भविष्य का बन सकेगा। ये वाकया सामने आया ग्राम पंचायत जैसलसर में रविवार को। यहां शिविर के दौरान प्रधान पहुंची तो गांव की बालिकाऐं उन्हें देख कर प्रेरित हुई। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी शिविर स्थल पर उपस्थित हुई तो गांव में उनका स्वागत सम्मान देख कर एक बालिका ने अपनी माता से प्रधान बनने की ईच्छा प्रकट की। हालांकि प्रधान संभवत पहली ही बार शिविर में पहुंची परन्तु ये शुभ संकेत है की बालिकाओं में चेतना का प्रसार हो रहा है। प्रधान के अधिकांश कार्य प्रधान पति व कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा ही संपादित करते है परन्तु कहीं कहीं प्रधान स्वयं नजर आती है तो क्षेत्र की परंपरांओं के अनुसार उनका सम्मान करते नागरिक नजर आते है। ऐसे में महिला सरपंच व महिला प्रधान को देखकर बालिकाओं में राजनीति की समझ बढ़ाने की जिज्ञासा हुई और ये आने समय में शुभ ही साबित होगा। धीरे धीरे ही सही पर आने वाली पीढ़ी की बालिकाएं समय के साथ जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाने और उठाने के योग्य बनने में रूचि जरूर लेगी।
जैसलसर शिविर में हुए ये कार्य, उपस्थित रहा प्रशासन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैसलसर शिविर में सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ ने बताया कि शिविर में 128 पट्टों के आवेदन आए और 28 पट्टे जारी किए गए। 50 आवेदकों को रोडवेज के पास जारी किए गए। अभयसिंहपुरा में पशु उपस्वास्थ्य केंद्र हेतु भूमि आवटंन हेतु आरक्षित की गई। खाता विभाजन, जमीन परित्याग नाम शुद्धिकरण खसरा परिवर्तन आदि बनाए गए। कृषि कुओं हेतु पाइप फव्वारा अनुदान की सातलेरा गांव के 02 आवेदकों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी के आदेश हुए। शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों से उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल, विकास अधिकारी रामचंद्र जाट, आफिस कानूनगो अशोक कुमार, गिरदावर सुशील कुमार, पटवारी सीताराम नाई, पटवारी शंकरलाल जाखड़ शिविर में उपस्थित रहें। गांव में वार्ड पंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान सावित्री देवी का सम्मान किया सरपंच ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!