May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 नवबंर 2021। इन दिनों खेत खलिहानों में रौनक छाई है और मूंगफली मूंग, बाजरा, मोठ के खले निकाले जा रहें है। फसल निकाल कर किसान मंडी पहुंच रहें है और मंडी में समृद्धि की बरसात कर रहें है। पूरा मंडी प्रागंण में चारों तरफ मूंगफली पसरी पड़ी है और इंच मात्र भी जगह खाली नहीं है। व्यापारी प्रसन्न है और किसानों के चेहरें भी खिल गए है क्योंकि उन्हें भी घर के अनेक रूके हुए काम मूंगफली बेचान के बाद पूरे करने है। जिले में ही नहीं पूरे राज्य में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का नाम मूंगफली उत्पादन में अपना अपूर्व स्थान बना रहा है। गोटा फेक्ट्री मालिक, व्यापारी, तेल उत्पादन व्यापारियों की भीड़ मंडी में होने लगी है।

समर्थन मूल्य पर हुई पहली खरीद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समर्थन मूल्य पर खरीद हालांकि 18 नवबंर से प्रारम्भ हो गई थी परन्तु समर्थन मूल्य के बराबर या अधिक भाव बाजार में मिलने से मूंगफली यहां बेचान के लिए नहीं आई। सोमवार को पहली बार समर्थन मूल्य पर मूंगफली आई व सहकारी समिति श्रीडूंगरगढ़ ने पहली खरीद की। बता देवें मूंगफली प्रति क्विंटल 5550 रूपए है और सोमवार को मंडी में बोली के भाव 5000 से 5500 रहें। अब किसान समर्थन मूल्य की ओर झुक रहें है। यहां सोमवार को सबसे पहले पांच किसान श्रवणराम, मांगीलाल, सहीराम, सुखराम नारायण नाथ, दानाराम ने अपनी मूंगफली बेची। समिति अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा व व्यवस्थापक राजेश खिचड़ ने मूंगफली खरीद प्रारम्भ करते हुए गणेश पूजन किया व सभी का मुंह भी मीठा करवाया। खरीद प्रभारी नंदकिशोर शर्मा, शीशराम गोदारा, संचालक मंडल सदस्य गोपालराम भादू, मोहनराम भादू, मोडाराम तर्ड, नत्थूनाथ सिद्ध, समिति कार्मिक संदीप कुमार राजोतिया, रमेश मीणा, उत्तम नाई, राकेश बिजारणियां आदि मौजूद रहें व किसानों का आभार प्रकट किया।

समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद प्रारम्भ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद भी प्रारम्भ हो गई है। बाजार में बारानी कृषक अपनी उपज मूंग, मोठ, बाजरा लेकर पहुंचने लगे है। सहकारी समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंग के भाव 7275 रुपए है जो बाजार भाव से अधिक है। मंडी में सोमवार को मूंग के भाव 5200 से 6500 के बीच रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ मंडी में व्यापारियों व किसानों की रेलमपेल लगी है और पूरी मंडी मूंगफली से अटी पड़ी है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खेतों में रौनक छाई है और खले निकाले जा रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमवार को समर्थन मूल्य पर पहली मूंगफली खरीद हुई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति अध्यक्ष व व्यवस्थापक ने खरीद प्रारंभ करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!