April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 नवबंर 2021। राज्य सहित चुरू व बीकानेर में पारा गिरने से श्रीडूंगरगढ़ में ठंडक बढ़ गई है और दिन में भी ठंड का एहसास बढ़ गया है। रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री लुढ़का व बीते 24 घंटे में चार डिग्री पारा नीचे गिरा है। क्षेत्र में सर्दी से बचने के उपाय प्रारम्भ हो गए है व सर्दी जुकाम के मरीज भी बढ़ रहें है। चुरू में पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा है जिसका असर क्षेत्र में नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही 21 नवबंर के बाद उत्तरी हवा के चलने के संकेत दिए थे। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में रात के तापमान में गिरावट अभी जारी रहेगी।

निकले गर्म कपड़े, बदला रसोई में खान-पान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बढ़ती सर्दी में घरों में गर्म कपड़े निकल गए है व बच्चों व बड़ों ने स्वेटर पहनने शुरू कर दिए है। सर्दी जुकाम के मरीज भी बढ़ रहें है वहीं डॉक्टर अब बच्चों व बुजुर्गों को सेहत का ख्याल रखने की हिदायत देने लगे है। खान पान बदलने के साथ ही गर्म खाने का महत्व बढ़ गया है। च्वयनप्राश हो या गर्म दूध में छुआरे उबाल कर खाना हो, गुड़ का प्रयोग हो या सूखे मेवों का हो का चलन व प्रयोग घरों में बढ़ गया है।

स्कूल प्रशासन दे रहें है सख्त हिदायत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में सर्दी बढ़ने के साथ ही जुकाम के मरीज बढ़ रहें है और स्कूल प्रशासन अभिभावकों को सख्त हिदायत दे रहें है कि जुकाम होने पर बच्चे को दो दिन घर पर ही रेस्ट करवाएं। ब्राइट फ्यूचर स्कूल की प्रधानाचार्य पार्वती शर्मा ने राज्य में कोरोना के बढ़ रहे प्रसार को देखते हुए लगातार कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यार्थयों को मास्क पहन कर ही स्कूल आने के लिए पाबंद किया है। शर्मा ने कहा कि सभी अभिभावक बच्चों को सर्दी जुकाम या बुखार होने पर स्कूल नहीं भेजें और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के टिफिन शेयर करने पर भी रोक लगा रखी है बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जा रहें है। जयपुर पब्लिक स्कूल, संस्कार इनोवेटिव स्कूल, भारती निकेतन, सेसोमू स्कूल में भी बच्चों में जुकाम का संक्रमण भी नहीं फैलने देने के लिए स्कूल प्रशासन सचेत है और अनिवार्य रूप से बच्चों को मास्क पहनने के लिए हिदायत दी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेपीएस में सभी विद्यार्थियों को मास्क लगा कर आने के लिए निदेशक कुंभाराम घिटांला ने सख्त हिदायत दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कसरत करवा कर समझाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!