April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 23 अप्रैल, 2019। नापासर में संवित सोमगिरी महाराज ने जीवन में गाय का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का गौ सेवा के लिए प्रस्तुत रहना परम कर्तव्य है। उन्होने कहा गाय इस देश की सांस्कृतिक पहचान है और अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार भी है। सोमगिरी सेठ मोहनलाल ओम नारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट नापासर की ओर से गाढवाला गांव में गोशाला के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर ट्रस्टी कन्हैयालाल लखाणी ने बताया कि तीन बीघा क्षेत्र में हरा चारा उगाकर राठी नस्ल की बछड़ियों के पोषण व संवर्धन का कार्य किया जायेगा। गोशाला क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक ओम नारायण लखानी, अशोक बागड़ी, कमलचंद बैद, राजकुमार गहलोत, बालमुंकुद लखाणी, किशनाराम चौधरी, मदन गोपाल झंवर मनोज सोमाणी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!