बीकानेर लोकसभा चुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 23 अप्रैल, 2019। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के 6 मई को होने वाले चुनावों में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में एक दुसरे को टक्कर देगें। भारतीय जनता पार्टी से अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस से मदन गोपाल, बसपा से भैराराम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्ससिस्ट से श्योपत मेघवाल, आंबेडकराइट पार्टी से घनश्याम मेघवाल, जनसंघर्ष विराट पार्टी से त्रिलोकी नारायण हटीला, हिन्दुस्तान निर्माण दल से पूनमचंद तथा निर्दलीय के रूप में अर्जुनराम व बाबूलाल प्रत्याशी है।