



श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 23 अप्रैल, 2019। बीकानेर में दूध की डेयरी में काम करने वाले संदीप मेघवाल ने अपने दो साथियों की सिर पर रोड मार कर हत्या कर दी। संदीप ने गुस्से में आपसी झगड़े के कारण महावीर उर्फ कालू और धीरज उर्फ हीरालाल की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार संदीप ने 15 वर्ष की उम्र में अपने गांव में खेलते समय मजाक उड़ाने पर टेकचंद मेघवाल की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कपड़े व रॉड बरामद कर लिये है। आरोपी संदीप को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।