May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व वी क्लासेज द्वारा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रामवतार शर्मा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के विद्यार्थियों के लिए पहली बार प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने का कोई शुल्क नहीं है और परीक्षा का स्तर 9वीं व 10वीं कक्षा का ही होगा। शर्मा ने बताया कि इसमें प्रथम पुरस्कार लेपटॉप, द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट घड़ी व तृतीय ब्लू ट्रुथ इयरफोन दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अनेक स्कॉलरशिप व सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जाएगा जिससे बच्चे आगामी परीक्षाओं के लिए भी पूर्व अनुभव व तैयारी कर सकेंगे। शर्मा ने बताया की बच्चों को इस परीक्षा के माध्यम से अपने भविष्य की दिशा भी तय करने में मदद मिल सकेगी। अनेक विद्यार्थी उत्साह पूर्वक फार्म भर रहें है और प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के प्रबंधक विशाल स्वामी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व वी क्लासेज द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन की दिशा में कदम बढ़ाया गया है जिससे भावी पीढ़ी की प्रतिभा में निखार आ सकें। स्वामी ने कहा कि इससे हमारे क्षेत्र के बच्चे बड़े शहरों की तर्ज पर प्रतियोगिताओं में शामिल होने का उत्साह सीख सकेंगे। बता देवें प्रतियोगिता में पूरे उपखंड से कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है। सभी अभिभावक ध्यान देवें की आपके बच्चे जो 9वीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थी है कहीं इसमें भाग लेने से चूक ना जाए। आज ही वी क्लासेज में, झंवरों की चक्की के पास, मैन मार्केट, में अपना फॉर्म भर कर प्रतियोगिता में भाग लेना सुनिश्चित करें। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाकर ऑनलाइन फार्म भी भर सकते है और अपना आवेदन कर सकते है। https://forms.gle/Bz45qfcWng874etQ7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!