April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2023। मोमासर सीएचसी विवाद में गुरुवार शाम तक ग्रामीणों के आंदोलन में अपडेट खबर यह है कि वार्ता में ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा शुक्रवार शाम तक पुराने स्थान पर ही सीएचसी का नवनिर्माण करवाने का लिखित समझौते का मौखिक आश्वासन मिला है। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरनास्थल पर आज के लिए घोषित स्टेट हाइवे कूच को आज शाम तक स्थगित कर दिया है। शुक्रवार शाम तक लिखित समझौता नहीं होने पर शनिवार को स्टेट हाइवे जाम करने का आह्वान किया गया है। गुरुवार शाम धरने पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा भी पहुंचे और धरने को अपना पूर्ण समर्थन दिया। गोदारा ने वार्ता की मध्यस्थता की और इस दौरान पहुंचे प्रशासन की ओर से तहसीलदार राजवीर कड़वासरा की अगुवाई में बीसीएमओ ने ग्रामीणों से वार्ता की। गोदारा की मध्यस्थता में बातचीत हुई परन्तु निर्णय नहीं बन पाया। धरनार्थियों ने प्रशासन से सीएचसी गांव के बीच में ही बनाने लिखित में आश्वासन देने की मांग की। प्रशासन को धरनार्थियों ने शुक्रवार शाम तक का समय दिया व तब तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया। विदित रहे कि धरने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही और मोमासर का बाजार भी पूर्णतया बन्द रहा। सभी ने एक स्वर में सीएचसी पुराने स्थान पर ही बनवाने की मांग की है। धरने पर महिलाएं भी डटी रही और घूंघट की आड़ से ही अपनी आवाज बुलंद की। मौके पर धरना आज शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!