श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रेल 2019। निकटवर्ती नोखा तहसील के गांव मूंडसर में चार दिन पूर्व ट्रेक्टर में करंट आने के कारण तीन किसानों की मृत्यू के बाद भी विद्युत निगम नहीं चेता है एवं अभी भी खेत में जमीन को छुते हुए हाईटेंशन तार झुल रहे है। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने घटनास्थल का मुआयना किया एवं किसान परिवार से मिल कर ढांढस बंधाया। महिया ने बताया कि घटनास्थल पर जले पडे किसानों के जुते एवं कपडे घटना की भयावता को बयान कर रहे है लेकिन निगम अभी भी नहीं चेता व क्षेत्र के सैंकडों खेतों में लटक रही इस मौत की लाइनों को नही कसवा रहा। ऐसे में किसानों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। महिया ने किसान परिवारों को अभी तक निगम एवं प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिलने को किसान परिवारों के साथ अन्याय बताया एवं दोनों परिवारों के आश्रितों को दस दस लाख रुपए एवं एक एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है। महिया ने किसान परिवारों के साथ न्याय नहीं होने पर इस मुद्दे को विधानसभा में बुलंद आवाज के साथ उठाने की चेतावनी भी दी है। घटनास्थल का मुआयना करने एवं किसान परिवार को ढांढस बधाने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला कमेटी सदस्य राजाराम मूंड, हडमान कुकणा, सोहनलाल, नंदलाल, शंकरलाल आदि महिया के साथ रहे एवं किसान परिवार से मिल कर उन्हे न्याय दिलवाने का ढांढस बंधाया।