April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जनवरी 2023। क्षेत्र में बिजली के लिए रोष बढ़ रहा है। एक्सईएन कार्यालय के बाहर दो रात व तीन दिन से धरने की खबरें छाई हुई है और पूरी बिजली के लिए एक ओर जीएसएस पर कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा है। आज नोसरिया जीएसएस का घेराव करते हुए नोसरिया, बाडेला, इंदपालसर, धर्मास, हथाना, मिंगसरिया के किसानों ने बिजली विभाग पर वोल्टेज नहीं देने के आरोप लगाएं है। किसानों ने बताया कि नोसरिया फीडर से चार सब स्टेशन जुड़े है और इस फीडर पर 370 एमपीयर से अधिक लोड है जिससे बार बार ट्रिपिंग हो रही है। किसानों ने जेईएन को ज्ञापन देते हुए तीन दिन का समय देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। यहां उपस्थित राजेन्द्र नोसरिया ने बताया कि किसान को खेतों में 6 घंटे से आधी भी बिजली नहीं दी जा रही है और बार बार होने वाली ट्रिंपिग के आए दिन ट्रांसफार्मर जल रहें है। इस दौरान यहां शिवलाल, देवाराम, मोहनलाल, चोरूराम, जगदीश, किशनाराम, विजयसिंह, लिछमणसिंह, राजूराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहें। किसानों ने समस्या समाधान नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की बात कही है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में एक्सईएन कार्यालय के गेट पर भी 6 घंटे बिजली की मांग को लेकर किसान दो रात व तीन दिन से धरने पर बैठे है। क्षेत्र के अनेक किसान फसलों को बचाने के लिए पूरी व निर्बाध बिजली की मांग कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसानों ने नोसरिया फीडर का घेराव किया, तीन दिन का समय देकर दी चेतावनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!