May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से खेल समाचार पढ़ें एक साथ एक नजर में

राज्य स्तर खेल के लिए दो का हुआ चयन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टेनिस बॉलीबॉल खेल में राज्य स्तर पर क्षेत्र के एक बालक व एक बालिका ने चयन हासिल कियाहै। पीटीआई राजूराम मेघवाल ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालासर के दो खिलाड़ी रेखा कंवर और कुलदीपसिंह का राज्यस्तरीय 14 वर्षीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। प्रतियोगिता 11 सें 15 जनवरी तक बांसवाड़ा मे आयोजित होंगी इससे पहले ये खिलाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकडवाला मे 5 सें 9 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेंगे। खिलाड़ियों को स्कूल में सम्मान करते हुए शाला प्रधानाध्यापिका परमेश्वरी देवी राजोतिया ने बताया की विद्यालय में खेल का मैदान भी नहीं होने के बावजूद खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की है। राजोतिया ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल की। स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों ने भी दोनों विद्यार्थियों का हौसला बढाया।

श्रीजसनाथ जी कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर में श्रीजसनाथ जी कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 जनवरी को होगा। एसबीआई बैंक के पास आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण आपसी सहयोग से करवा रहें है। विजेता को 11 हजार नगद का पुरस्कार दिया जाएगा वहीं उपविजेता को 51 सौ रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं भाग लेने वाली टीम के लिए 700 रूपए प्रवेश शुल्क भी रखा गया है।

गांव जेतासर में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ, खेले जा रहें है मैच।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जेतासर में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ विवेक माचरा ने किया। माचरा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सहीराम नायक, मुकेश जाखड़, कालूराम खिलेरी, जमनदास स्वामी, कानाराम सारण, जैसाराम गोदारा, हरजीराम शर्मा, दीनदयाल जाखड़, मुकेश शर्मा, बाबूलाल गोदारा, गणेश दास, सांवरमल खिलेरी, मुनीराम गोदारा, हनुमानगिरी गुसाईं सहित अनेक युवा उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का पहला मैच चाणक्य एकेडमी ठुकरियासर व बेनिसर जूनियर के बीच खेला गया। बेनिसर ने 3 पॉइंट से मैच जीत लिया। ग्रामीण बड़ी संख्या में खेल का आनंद ले रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जेतासर में चल रहें है कबड्डी के रोमांचक मैच।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!