April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में घर बैठे नागरिकों को आध्यात्मिक गंगा में गोता लगाने का मौका संत श्री सद्दोजात शंकराश्रम स्वामी के सान्निध्य ने मिलेगा। सारस्वत कुंडीय समाज श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित शिव आराधना महोत्सव में सानिध्य देने श्री चित्रापुर सारस्वत मठ के मठाधिपति महाराज गुरुवार रात्रि को श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए है। आयोजन समिति ने पुष्प वर्षा से महाराज का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया है। आयोजन समिति के सुनील तावनिया ने बताया कि महोत्सव के तहत शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे तेजा मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी तथा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए माहेश्वरी भवन, आडसर बास पहुंचेगी। यात्रा में कस्बे के सर्व समाज और सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता, श्रद्धालु, महिलाएं सभी सामूहिक रूप से भाग लेंगे। यात्रा के भवन में पहुंचने के बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ सभा प्रारंभ प्रार्थना की जाएगी। परिचय व स्वागत उद्बोधन के बाद श्री सद्योजात शंकराश्रम महाराज का आशीर्वचन उद्बोधन होगा। आयोजक समिति के सदस्य उत्साह पूर्वक इस बड़े धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियों में जुटे है। कल बड़ी संख्या में कस्बे के श्रद्धालु महाराज के दर्शन करने व आयोजन में भाग लेंगे। महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित हो रहे इस शिव आराधना महोत्सव में 17 फरवरी को शोभायात्रा, 18 फरवरी को रात्रि 10 बजे से चार याम पूजन ओर 22 फरवरी को सुबह 10.30 बजे धर्म सभा व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!