April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 फरवरी 2023। पूरक बजट में आज सीएम अशोक गहलोत ने लंबे समय से क्षेत्र की पीड़ा बन गई सड़क दुर्घटनाओं पर मरहम लगाते हुए ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति दे दी। इस हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर सभी दलों के नेता, सामाजिक संगठन, स्थानीय प्रशासन सभी पूरजोर प्रयास कर रहे थे और आज ट्रॉमा सेंटर की घोषणा के बाद सभी के चेहरों पर क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने की उम्मीद नजर आई। क्षेत्र में जश्न भी शुरू हो गया है और सभी मुख्यमंत्री का आभार, धन्यवाद जता रहे है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठक भी जानें कि इस मांग के लिए सक्रिय नेताओं ने क्या कहा।

ट्रोमा की स्वीकृति पर सीएम का धन्यवाद है, इस सबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा को बार बार अवगत करवाया था और प्राथमिकता से ये मांग उठाई गई थी। आज ये स्वीकृत होने पर क्षेत्र की जनता जश्न मना रही है।
गिरधारी लाल महिया, विधायक श्रीडूंगरगढ़।

ट्रोमा सेंटर हर हालत में खुले यह हमारे प्रयास थे। इस सबन्ध में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ता कई बार जयपुर गए व सरकार से इसे क्षेत्र की ज्वलंत जरूरत बताते हुए पूरी करने की मांग की। आखिर आज प्रयास रंग लाए और सीएम व चिकित्सा मंत्री का जनता की ओर से आभार प्रकट करते है।
केशराराम गोदारा, प्रधान प्रतिनिधि, श्रीडूंगरगढ़।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सबसे ज्वलंत समस्या ट्रोमा सेंटर की कमी थी और यह महसूस करने के बाद ग्राउंड रिपोर्ट सीएम तक पहुंचाई गई थी। साथ ही पूरजोर प्रयास रहे कि इसी बजट में यह घोषणा हो जाये और आज यह घोषणा जनता को समर्पित प्रयास है। ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए अगर भूमि की आवश्यकता हो तो स्थानीय प्रशासन को भूमि मेरी ओर से खरीद कर दान देने का प्रस्ताव भी दिया हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ की जनता के लिए समर्पित है।
मूलाराम भादू, श्रीडूंगरगढ़

यूथ कांग्रेस द्वारा ट्रोमा सेंटर के लिए लंबे समय से जद्दोजहद की जा रही थी और लगातार हर मुलाकात में राज्य के सभी प्रमुख नेताओं तक यह मांग पहुंचाई गई थी। आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा के बाद स्प्ष्ट है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए कांग्रेस सरकार संवेदनशील है और क्षेत्र के समस्त युवा कार्यकर्ता सीएम का आभार जता रहे है।
हरिराम बाना, देहात जिलाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस

श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर के लिए क्षेत्र के युवा जमकर संघर्ष कर रहे थे और आज यह ट्रॉमा की घोषणा से क्षेत्र के समस्त युवाओं के सामूहिक प्रयासो की जीत है। क्षेत्र की युवा शक्ति का संघर्ष काम आया और सीएम द्वारा इस घोषणा पर हम सीएम अशोक गहलोत का धन्यवाद व आभार प्रकट करते है।
विवेक माचरा, प्रदेश प्रवक्ता आरएलपी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में मनाया जश्न। 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!