श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 नवम्बर 2019। समन्दसर से दुदाराम जाट (75) अपनी पोती रुकमा देवी (25) को उसके ससुराल पहुंचाने गांव समंदसर से निकले। गांव सुरजसिंघपुरा जाने के लिए लखासर में बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। अचानक एक कार बीकानेर की तरफ से आती दिखी। कोई कुछ समझ पाए इससे पहले तेज़ स्पीड कार सड़क किनारे बैठे इस परिवार पर चढ़ गई। रामनिवास की पत्नी रुकमा अपनी दो मासूम बेटियों हर्षिता (2) , अंजनी (4) के साथ तेज़ स्पीड की भेंट चढ़ गई। दादा दुदाराम जाट, रुकमा देवी, हर्षिता, अंजनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना में बजरंग पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासी लाडनू , गोमती पुत्री मूलाराम मेघवाल निवासी लाडनू, हंसराज पुत्र जेठाराम नायक निवासी कालू बास श्रीडूंगरगढ़ घायल हो गए। इन्हें श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया गया है।
उजड़ गयी रामनिवास की दुनिया
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजसिंघपुरा के रामनिवास जाट की आज दुनिया ही उजड़ गयी। उसकी पत्नी 2 बेटियों के साथ पीहर से घर लौट रही थी। रास्ते मे हादसे ने तीनों की जान ले ली और हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। 25 वर्षीया रुकमा के पीहर व ससुराल में घटना की जानकारी आग की तरह फैल गयी व दोनो गांवो का माहौल गमगीन हो गया है। परिवार जनों को गहरा सदमा लगा है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हॉस्पिटल के बाहर पुलिस व नागरिकों ने मिल कर शवों को मोर्चरी में रखवाया।