June 23, 2025
background

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 नवम्बर 2019। लखासर गांव के बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे 7 लोगो को बस से पहले मौत ने आ गयी। मौत का रूप बन हाइवे पर चल रही तेज गति की कार ने हाइवे के किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। बीकानेर की ओर से आ रही कार सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे बैठे लोगों पर चढ़ गई। घटना में 3 लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और 1 जने ने श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाते समय दम तोड़ दिया। घटना में घायल 3 अन्य लोगो को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर एएसआई हेतराम मौके पर पहुंचे और रास्ता सुचारू करवाये।

घटना की अधिक जानकारी कुछ ही समय मे आप सभी तक पहुंचेगी। बने रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।