सज गये है रथ और सवार, सोशल मीडिया का सहारा

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 23 अप्रैल, 2109। चुनावी महाभारत में रथ और सवार अब सज के तैयार हो गये है। लोकसभा चुनाव की तिथि 6 मई नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने अपने विरोधियों के चक्रव्युह को तोड़ने की योजना बना ली है। प्रत्याशियों ने अपना दम खम झोंक दिया है। गर्मी में नेताओं को जीत की मशक्कत में पसीना बहाना पड़ रहा है। क्षेत्र में भाजपा नेता अर्जुनराम हो या मदनगोपाल अपने समर्थकों के साथ ढाणी-ढाणी घूम रहे है। गांव गांव चल रहे जनसंपर्क में स्थानीय नेता भी अपनी पार्टी उम्मीद्वार के पक्ष में वोट मांग रहे है। सोशल मीडिया की भुमिका अब महत्वपूर्ण हो गई है। मोबाइल से लेकर फेसबुक, दौरो से लेकर जनसंपर्क तक गतिविधियाँ बढ गई है। प्रत्याशी और उनके पूरे परिवार विजय रणनीति पर कार्य करने में व्यस्त हो गए है। सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए टिमें बन गई है। इस हेतु प्रोफेशनल लोगों को रखा गया है। इन्होने रणनीति तय कर ली है और प्रत्याशियों की विजय के लिए जुट गये है।