श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में दिनदहाड़े बढ़ रहे अपराधाें से कस्बेवासी चिंतित है। ऐसी ही डराने वाली वारदात कस्बे के माेमासर बास में हुई है जहां अपने घर में अकेली रहने वाली वृद्धा पर अज्ञात युवक ने घर में घुस कर हमला कर दिया। मंगलवार दिन में हुई इस वारदात के संबध में बुधवार काे श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि माेमासर बास के वार्ड 6 में 82 वर्षीया सुगनादेवी पुराेहित अपने पति के देहावसान के बाद अपने घर में अकेले ही रहती ही रहती है। मंगलवार दाेपहर करीब 2.30-3 बजे अज्ञात युवक उसके घर में घुस गया एवं उस पर हमला कर दिया। युवक ने उनके मुहं पर हाथ रख कर उसे चिल्लाने नहीं दिया एवं करीब आधे घंटे तक महिला काे पीड़ित कर वहां से भाग छुटा। आरोपी ने सफेद पेंट एवं पीले रंग का शर्ट पहन रखा था एवं घटना काे अंजाम देकर तेलियाें के मौहल्ले की ओर भाग गया। हालांकि मौहल्ले के लाेगाें ने पीछा भी किया था लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया था। घटना के बाद बड़ी संख्या मौहल्लेवासी एकत्र हाे गए एवं पुलिस काे भी माैके पर बुला लिया गया। लेकिन अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हाे पाई है।


