खेतों में रौनक, गलियों में पानी, अभी जारी है बरसात, इन गांवो में गिरे ओले, देखें फ़ोटो पढ़ें खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। पश्चिमी विक्षोभ के असर से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी जोरदार बरसात हुई है। कस्बे की गलियों में घुटनों तक पानी भर गया है और बरजांगसर, पुंदलसर में ओले गिरे है। नगरपालिका की मानसून पूर्व तैयारियां फिसड्डी साबित हुई और गलियों की दुर्दशा से कस्बेवासी परेशान है। गांवो में कहावत है मोभी बेटा और जेठ का बाजरा बड़े भाग वालों को मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बरसात से खेतों में जेठ की बाजरा बिजाई हो जाएगी। गांव सातलेरा, बिग्गा, कुंतासर, जैसलसर, बाना, जैतासर, तोलियासर, रिड़ी, ऊपनी, कितासर, धीरदेसर, उदरासर सहित सभी गांवो में 10 से 20 अंगुल बरसात हुई है। बारानी किसानों ने खेतों का रूख कर लिया है। लगातार बरसात का दौर जारी है और कस्बे में इससे भारी परेशानी हो सकती है। निचले इलाकों में पानी भर गया है और रात को इन इलाकों में स्तिथि बिगड़ सकती है। कई घरों में पानी भर गया है और नागरिक उसे निकालने में जुटे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बरजांगसर में बरसे ओले।फोटो-रामलाल गोदारा

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पुंदलसर में चने के आकार के ओले गिरे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी की गलियों में भरा पानी।(फोटो- मुकेश सोनी)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी के खेतों में रौनक छाई। (फोटो- शिवलाल नैण)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणेश मंदिर से तहसील की ओर जाने वाली कस्बे की गली में भरा पानी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जोरदार बरसात में घुमचक्कर के इर्दगिर्द भर गया पानी।(फोटो- शुभम शर्मा)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में गलियों में भरा पानी।(फोटो-गौरीशंकर तावनियां)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकारी अस्पताल के सामने भर गई गली पानी से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बरजांगसर में गिरे ओले, बच्चों ने एकत्र किए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कितासर में अच्छी बरसात के बाद किसान प्रसन्न।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *