श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। पश्चिमी विक्षोभ के असर से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी जोरदार बरसात हुई है। कस्बे की गलियों में घुटनों तक पानी भर गया है और बरजांगसर, पुंदलसर में ओले गिरे है। नगरपालिका की मानसून पूर्व तैयारियां फिसड्डी साबित हुई और गलियों की दुर्दशा से कस्बेवासी परेशान है। गांवो में कहावत है मोभी बेटा और जेठ का बाजरा बड़े भाग वालों को मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बरसात से खेतों में जेठ की बाजरा बिजाई हो जाएगी। गांव सातलेरा, बिग्गा, कुंतासर, जैसलसर, बाना, जैतासर, तोलियासर, रिड़ी, ऊपनी, कितासर, धीरदेसर, उदरासर सहित सभी गांवो में 10 से 20 अंगुल बरसात हुई है। बारानी किसानों ने खेतों का रूख कर लिया है। लगातार बरसात का दौर जारी है और कस्बे में इससे भारी परेशानी हो सकती है। निचले इलाकों में पानी भर गया है और रात को इन इलाकों में स्तिथि बिगड़ सकती है। कई घरों में पानी भर गया है और नागरिक उसे निकालने में जुटे है।
Leave a Reply