May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2024। बीकानेर जिले के सभी थानों में रविवार को दर्ज अपराधिक प्रकरण पढ़े एकसाथ और रहें सर्तक।

घर में घुसकर चोर ने गहने चुराए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटगेट थाने में रानी बाजार के पास रहने वाले शिव गहलोत ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मेरे ताऊजी के घर में 28 अप्रैल की बीती रात 3 से 4 बजे के बीच पलंग के नीचे रखी संदूक में से रखड़ी, कान के लौंग व अंगूठी, चांदी की पायल, कड़े किसी ने चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जिलेसिंह को दी है।

चाकू से हमला कर किया घायल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोतवाली थाने में 20 वर्षीय ऋषभ गिरी पुत्र मनोज गिरी निवासी रामपुरिया हवेली के पास ने आशीष, गोपाकिशन व शेरू रंगरेज के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 3 बजे आरोपियों ने उसका रास्ता रोक कर चाकू से हमला कर जगह-जगह वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी परमेश्वर सुथार को दी है।

पांच दिन से बालक लापता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुक्ताप्रसाद नगर थाने में 21 वर्षीय अरमान पुत्र अशरार बैग निवासी यूटीआई क्वाटर ने गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका 14 वर्षीय मामा का लड़का अयान 24 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं चला गया है। पांच दिनों से परिजनों ने उसकी तलाश का प्रयास किया पंरतु वह नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच एसआई राधेश्याम को दी है।

मारपीट के विवाद में परस्पर मामले दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामसर थाने में भंवरलाल पुत्र मदनलाल जाट निवासी लाखुसर ने सहदेव सिंह, नगेन्द्रसिंह, राजूसिंह, सुरेंद्र सिंह, रामसिंह सहित 20-30 जने अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने बदरासर के पास रविवार को दोपहर 1 बजे के करीब एकराय होकर उसका रास्ता रोका। उसे गाड़ी से उतारकर मारपीट करते हुए गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। आरोपी से 16,500 रूपए छीनकर ले गए। वहीं इसी मामले में परस्पर मामला भी दर्ज हुआ। नगेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी खुडानिया, झुझुंनू, हाल निवासी करणीनगर, बीकानेर, सर्किल इंचार्ज देवदशरथ एसोसिएटस ने पुलिस को बताया कि एक कार चालक व उसके साथ 10-12 जने अन्य ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की व गाड़ी तोड़ दी। दोनों मामलों की जांच हैड कांस्टेबल आनंद सिंह को दी गई है।

जीजा साला की कार टकराई, साले की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महाजन थाने में बाघसंगजी पुत्र बालाजी मानसिंह निवासी लक्ष्मीपुरा, सिरोही ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे वह अपने साले पर्वत के साथ अमृतसर से बाड़मेर जा रहा था। भारतमाला रोड पर जैतपुर टोल से 200 मीटर आगे एक गाड़ी चालक ने लापरवाही से हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे पर्वत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई अनुपसिंह को दी गई है।

टक्कर मार कर युवक को किया घायल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देशनोक थाने में आसुराम पुत्र मोडाराम मेघवाल निवासी पलाना ने एक गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल को पलाना के पास तोलाराम डूडी के पुत्र ने लापरवाही व गफलत से गाड़ी चलाकर उसके पोते देवीलाल को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल नथाराम को दी है।

error: Content is protected !!