हरिण पर हमला कर घायल किया, ग्रामीण ने बचाई जान, देखें फोटो सहित खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। हरिणों के शिकार व हमलों की खबरें जिले में लगातार सुर्खियों में है और वन्य जीव प्रेमी इससे आहत है। आज श्रीडूंगरगढ़ के गांव रिड़ी की उत्तरादी रोही में कुत्तों ने एक हरिण पर हमला कर दिया व पास ही खेत में कार्य कर रहें गणेशराम जाखड़ ने उसके प्राण बचाए। ग्रामीण उसकी देखरेख कर रहें है व वन विभाग को सूचना दे दी गयी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी के गणेशाराम जाखड़ ने बचाई हरिण की जान।