अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के बीकानेर संभाग मीडिया प्रभारी अध्यक्ष स्वामी नियुक्त।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2020। अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के बीकानेर संभाग के मिडिया प्रकोष्ठ का अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी निवासी श्रीडूंगरगढ़ को नियुक्त किया गया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष बलवंत वैष्णव ने नियुक्ति देते हुए स्वामी को पुजारी में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक जागृति के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है। सुरेन्द्र स्वामी ने संघ का आभार प्रकट करते हुए टाइम्स को बताया कि पुजारी वर्ग को डोली भूमि पर खातेदारी अधिकार दिलाने हेतु संघर्ष का प्रण लेकर समाज की एकता के लिए कार्य करने होंगे।
स्वामी की नियुक्ति के मौके पर संभाग के पुजारी समाज के बंधुओ द्वारा को बधाईयां दी गयी है।