श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2020। बीकानेर पूर्व की विधायक व भाजपा नेत्री
सिद्धि कुमारी की माता के देहांत पर उनसे मिलने प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता बीकानेर पहुंच रहे है। और बीकानेर से जयपुर आते जाते हुए श्रीडूंगरगढ़ में कार्यकर्ताओं को संभाल कर जा रहें है। इसी क्रम में शुक्रवार को राजेंद्र राठौड़ श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे व आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां भी बीकानेर सिद्धि कुमारी से मिल कर उनकी माता के देहांत पर संवेदना प्रकट करने जाते हुए श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय पहुंचे। पूनियां के यहां पहुंचने पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पूनियां ने स्वागत के दौरान इसे गैर राजनीतिक दौरा बताते हुए कार्यकर्ताओं को समर्पण के साथ पार्टी का कार्य करने को कहा।