श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 23 अपैल, 2019। भगवान को अवतार क्युं लेना पड़ा और जीवन में भागवत का क्या महत्व है ये भक्तों को समझाया कथा के दुसरे दिन कथावाचक मंहत भरत शरण ने। कथावाचक ने जीवन में धर्म का महत्व बताते हुए आज पांडव चरित्र तथा परीक्षित जन्म के साथ शुकदेव आगमन की कथा कही । कथा का आयोजन श्रीश्याम धोरा योग सेवा समिति एंव सांवरिया सेठ गौशाला द्वारा किया जा रहा है। कथा श्याम धोरा प्रांगण में दोपहर 1-30 बजे से 5-30 बजे तक आयोजित होती है।