गंदे पानी का भराव बंद नहीं होने पर धरना प्रर्दशन

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 23 अप्रैल, 2019। वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज उपखण्ड अधिकारी से वार्ड चार में गन्दे पानी के भराव को बंद करने की मांग की है। वार्ड वासियों ने कहा कि नगरपालिका द्वारा शहर का गंदा पानी उनके वार्ड में छोड़ा जा रहा है। नागरिको ने बताया कि इस कीचड़ से फैलने वाली जानलेवा बिमारियों से वार्ड जुझता ही है यहां गिरने से एक वाल्मीकि युवक की मौत भी हो चुकी है। इस गंदे पानी से भगवान वाल्मीकि का मंदिर व भवन गिरने की कगार पर पहुंच गया है। कुछ समय पूर्व प्रशासन से यहां मिट्‌टी भरने को लेकर सहमति भी जताई परन्तु कोई कार्य नहीं हुआ। इस अभियान के संयोजक पुखराज तेजी, पार्षद रजनीकांत वाल्मीकि, पूर्व पार्षद कालूराम मलघट, मंगलचंद कंडारा, ओमप्रकाश तेजी, निर्मल तेजी, कांतिलाल चावरिया, नारायण पवार, एडवोकेट इंदरचंद चांवरिया, बजरंग मलघट, नंदुमलघट, सूर्यकांत चावरिया, सुनील घारू, अनिल चांगरा, विमल कुमार सहीत बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों ने भाग लिया। इन लोगों ने प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने पर धरना व प्रर्दशन करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *