





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2021। क्षेत्र के गांव जोधासर में एक युवक ने खेत में फंदा लगाकर जान दी वहीं झंझेऊ गांव में एक युवक ने अपने घर मे फंदा लगाकर जान दे दी। शेरुणा थाने के हेड कांस्टेबल भगवानदास स्वामी ने बताया कि जोधासर निवासी 27 वर्षीय युवक मांगीलाल नायक रविवार को दोपहर अपने घर से निकला और खेत में खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता सुमेराराम नायक ने मर्ग दर्ज करवाई है। ऐसे ही गांव झंझेऊ निवासी 27 वर्षीय युवक लूणसिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई छैलूसिंह ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। दोनों ही घटनाओं में खुदखुशी के कारणों का पता नहीं चला है तथा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।