श्रीडूंगरगढ़ में बेसबॉल खिलाड़ियों ने मनाया खेल दिवस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2021। बेसबॉल खिलाड़ियों ने श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के खेल मैदान में फ्रेंडली मैच का आयोजन कर खेल दिवस मनाया। राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहन पूनिया द्वारा रखें गए इस आयोजन में महेश भाटी, नरेंद्र सांखला, हनुमान मंडा, अखिलेश मेघवाल, किशन पूनिया, कैलाश ज्याणी, रामनिवास सेन, हंसराज राणा आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने 21 सितंबर को पाली में आयोजित राष्ट्रीय महादेव बेसबॉल लिग में भाग लेने की तैयारी पूरजोर से करने की बात कही। इस लीग मैच में देश भर से 12 टीमें भाग लेगी जिसमें श्रीडूंगरगढ़ से भी टीम जाएगी। छात्रों ने खेल दिवस पर श्रीडूंगरगढ में स्टेडियम के सुधार के आंदोलन को

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेसबाल का दमखम दिखाते खिलाड़ी।

आगे बढ़ाने की बात कही। खिलाड़ियों ने क्षेत्र के भामाशाहों से भी आगे बढ़कर स्टेडियम सुधार करने की अपील की।