April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्टस क्लब कोलकाता द्वारा 4 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियम लीग क्रिकेट ट्रॉफी कोलकाता क्षेत्र में रहने वाले श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासियों की एकजुटता एवं सौहार्द का प्रतीक कर समापन हुई। कोलकाता के एशियन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में आयोजित इस 20-20 मुकाबले में अंर्तराष्ट्रीय स्तरीय मैचों की तर्ज पर रोमांच देखने को मिले एवं शानदार यादों के साथ समाप्त हुई यह ट्रॉफी श्रीडूंगरगढ़वासियों को अपनी मिट्टी एवं अपने लोगों से जुड़कर रहने की सीख दे गई है। इस ट्रॉफी में पांच टीमों ने भाग लिया था एवं लीग मैचों में मिले अंकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ टीम राईडर्स एवं वॉरियर्स में रविवार को फाईनल मुकाबला खेला गया। बेहद रोमांचक इस मुकाबले को राइडर्स ने संघर्षों के बाद 17 रनों से जीता है। मैच में राईडर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया एवं टीम के अंकित ने 90 रन एवं अजय ने 39 रन बनाते हुए जोरदार शुरूआत दे दी। इन दोनों की 14 ओवरों में 151 रनों की ओपनिंग पार्टनरशीप से राइडर्स टीम बड़े स्कोर की ओर जाती नजर आई। लेकिन वॉरियर्स के गेंदबाज मोहित ने 2 और मुकुंद ने 1 विकेट लेकर राइडर्स की पारी को 20 ओवरों में 188 रनों पर रोक दिया। इसके बाद 20 ओवरों में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स की टीम क्रिज पर उतरी लेकिन शुरूआत बल्लेबाज जम ही नहीं पाए एवं 9.4 ओवर में 72 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। इस मौके पर मैच लगभग एकतरफा सा हो गया लेकिन चौथ नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए मधुसुदन, पांचवे नम्बर पर आए सौरभ एवं छठें नम्बर पर आए वॉरियर्स के कप्तान मुकुंद सोमानी ने पारी को संभाला और मैच को टक्कर में ले आए। मुकुंद सोमानी के 3 छक्कों, 6 चौकों की मदद से 34 बार में 52 रन बनाए तो दर्शकों में मैच में वॉरियर्स के विजयी होने की उम्मीद जग गई। लेकिन रोमांचक मैच को राइडर्स ने वारियर्स को 19.3 ओवर में 174 रनों पर ऑलआउट कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। फाईनल मैच के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
अंकित बेस्ट प्लेयर, साहित बेस्ट बैट्समैन और श्यामसुंदर बने बेस्ट बॉलर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोलकाता में आयोजित श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग के विजेताओं को पुरस्कृत करते अथिति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ स्पोटर्स क्लब द्वारा कोलकाता में आयोजित श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग में उपविजेता टीम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार को समापन हुई श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्टस ट्रॉफी कोलकाता में पांच टीमों में शामिल श्रीडूंगरगढ़ के सभी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर 209 रन एवं 9 विकेट लेने वाले अंकित नाढानी को, बेस्ट बैट्समैन 217 रन बनाने वाले साहित बिहानी को एवं बेस्ट बॉलर के रूप में 11 विकेट लेने वाले श्याम बिहानी को चुना गया। बेस्ट प्लेयर की दौड़ में 179 रन एवं 11 विकेट लेने वाले भवानी चौधरी, बेस्ट बैट्समैन की दौड़ में 179 रनों के साथ भवानी चौधरी, 151 रनों के साथ आयुष सोनी एवं बेस्ट बॉलर की दौड़ में 11 विकेट लेकर भवानी चौधरी एवं 10 विकेट लेकर पवन सोनी भी शामिल रहे। इन श्रेष्ठ खिलाडियों के साथ नीरज नाढानी, आयुष सोनी, चंकी बिहानी, पंकज नाढानी, अजय बिनानी, मुकुन्द सोमाणी, नीलेश गट्टानी मधुसूदन जोशी, सौरभ लखोटिया, दीपक सेठिया आदि खिलाडियों ने भी इस प्रतियोगिता में अपना अपना शानदार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!