श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2020। शीतलहर को देखते हुए 14 व 15 जनवरी को जिले में आठवीं कक्षा तक की सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इस वायरल ख़बर को लेकर अभिभावक कन्फ्यूज हो गए। लेकिन जिला कलक्टर गौतम ने इस वायरल ख़बर की पुष्टि नहीं की और कहा कि कल यानी मंगलवार से सर्दी को बावजुद पूर्व निर्धारित समय के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक स्कूलें खुलेगी।