मारवाड़ी समाज के कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं की धूम, ऐतिहासिक बनी दिल्ली के चांदनी चौक में भैरवनाथ भजन संध्या। देखें दिल्ली में हुए कार्यक्रम के फोटो, विडियो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ के निवासी देश एवं दुनिया में किसी भी जगह प्रवासी बने तो उस जगह के धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा के आयोजनों में अपनी महत्वूपर्ण भागीदारी करते है। श्रीडूंगरगढ़वासियों के लिए कही जाने वाली इस बात को चरितार्थ किया गत रविवार को दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में आयोजित बाबा भैरवनाथ भजन संध्या में श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने। दिल्ली प्रवासी मारवाड़ी समाज द्वारा श्री भैरवभक्त मंडल मण्डल चाँदनी चौक के तत्वाधान में फतेहपुरी, चांदनी चौक स्थित लक्ष्मीनारायण धर्मशाला में गत रविवार को आयोजित इस भजन संध्या में राजस्थान से कलाकार विशाल कविया एवं संदीप मालिया पहुंचे एवं बाबा भैरवनाथ के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। आयोजन में दिल्ली सहित आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी राजस्थानी बडी संख्या में शामिल हुए एवं इस दौरान अतिथि रूप में पहुंचे मिशन रोड़ पुलिस चौकी इंचार्ज देवेन्द्र अंतिल ने मारवाड़ी समाज के सामूहिक आयोजनों को प्रेरणीय बताया। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के उभरते हुए युवा कलाकार मुकेश सेवग ने भी कई बेहतरीन प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर बैरासर गांव से पहुंचे भैंरू भक्त तोलाराम गुरावा ने बाबा की ज्योत की। आयोजन में श्री भैरवभक्त मंडल मण्डल चाँदनी चौक के पदाधिकारी मंगतूराम रतन, प्रेमचंद सारस्वत, श्याम सुंदर मारू, मुकेश तावणियां, प्रदीप ओझा, मुरलीधर ओझा व कुमार हरिओम सहित बडी संख्या में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रवासियों की सक्रियता रही। भजन संध्या के आयोजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया एवं ऐसे आयोजन लगातार करवाने का संकल्प लेकर आयोजन समापन किया गया


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिल्ली में मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित भैरवनाथ भजन संध्या में प्रस्तुति देते कलाकार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिल्ली में आयोजित भजन संध्या में गांव बेरासर गए पहुंचे भैरव भक्त ने करवाई बाबा की ज्योत।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *