श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मार्च 2020। बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ के विलय के बाद से ही कांग्रेस में पहली बार क्षेत्र के नेता को जिलाध्यक्ष पद प्राप्त हुवा है। जिला कांग्रेस के बाद कांग्रेस के सबसे मुख्य संघठन युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद श्रीडूंगरगढ़ के युवा को मिलने के बाद क्षेत्र के युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। विदित रहे के जिले में देहात यूथ कांग्रेस का नेतृत्व क्षेत्र के हरिराम बाना को निर्वाचन के माध्यम से हासिल हुआ है। शुक्रवार सुबह बाना के जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ लौटने के साथ सीमा प्रवेश के गांव कितासर से उनका सम्मान समारोह प्रारम्भ हो चुका है। कितासर में स्वागत के बाद बाना का स्वागत करने के लिए बिग्गाबास रामसरा, बिग्गा, सातलेरा, खाखी धोरा पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए जमा हुए है। जैतासर, ठुकरियासर, रिड़ी, बाना, गुसाईसर, धोलिया सहित कई गांवों के युवा कार्यकर्ता झंवर बस स्टैंड पर स्वागत करेंगे व गौरव पथ से रैली के रूप में मुख्य बाजार से हाईवे पर यूथ कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचेगी। बाना, कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व लखासर, सेरूणा, गुंसाईसर, होते हुए बीकानेर हल्दीराम प्याऊ पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं में स्वागत समारोह का उत्साह नजर आ रहा है।



