May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2024। सरकार से प्राप्त सहायता राशि से वंचित रहें क्षेत्र के किसानों को शीघ्र ही सहायता राशि दिए जाने की मांग आज जिलाकलेक्टर से जिला परिषद सदस्य व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू ने की। भादू ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन देते हुए बताया कि रबी की फसल 2023 में उपखंड क्षेत्र में हुए खराबे के बाद राज्य सरकार ने किसानों के लिए आदान अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की। कृषकों की सूचनाएं पटवारी वर्ग से ऑनलाइन करवाई गई जिसके बाद किसानों की सहायता राशि खाते में प्राप्त हो गई। परंतु श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसानों के बैंक खाते का जनआधार में अंकन नहीं होने से वे लाभ से वंचित रह गए है। ऐसे में वंचित रहे पात्र किसानों को सहायता राशि उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी कार्रवाई की जाए जिससे किसानों को उनका लाभ मिल सके। भादू ने बताया कि जिला कलेक्टर ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिलाकलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर श्रीराम भादू ने वंचित किसानों के लिए मांगा उनका हक।
error: Content is protected !!