May 4, 2024

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की कार्यकारिणी का गठन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2024। स्वामी रामसुखदास जी महाराज द्वारा स्थापित गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति द्वारा भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए श्रीडूंगरगढ़ कार्यकारिणी का गठन किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशोर तिवाड़ी ने यहां प्रवास के दौरान समिति सदस्यों की बैठक ली। तिवाड़ी ने कहा कि भ्रूण हत्या जीवित गर्भस्थ शिशु की हत्या है जो जघन्य अपराध है। समिति ने समाज में जागृति के लिए कार्यकारिणी का गठन किया। संरक्षक ओमप्रकाश कलानी को बनाया गया और अध्यक्ष पद पर सत्यनारायण स्वामी का चुनाव किया गया। वहीं उपाध्यक्ष रामावतार मूंधड़ा, मंत्री मनोज डागा, महिला प्रभारी दीपमाला डागा, उपप्रभारी मीनाक्षी डागा, प्रचार प्रभारी बबिता पुगलिया को पदभार दिया गया है। इस दौरान संस्था के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई व जन जागरण के लिए सुझाव दिए गए। उपस्थित सदस्यों ने विचार रखें।

दानदाता ने विद्यालय में पंखें भेंट दिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लखासर में गर्मी के मौसम को देखते हुए भामाशाह भंवरलाल खिलेरी ने पांच पंखे भेंट किए है। व्याख्याता इन्द्राज खिलेरी ने बताया कि प्राचार्य अन्नाराम ने विद्यालय की आवश्यकता पर सहयोग करने के लिए दानदाता का आभार प्रकट किया। इस दौरान समस्त शाला स्टाफ मौजूद रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर में दानदाता ने दिए विद्यालय में पंखे भेंट, प्रधानाचार्य ने जताया आभार।

गर्मी में पंछियों के लिए दी सेवा, समिति ने बांटे पालसिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापुरुष समारोह समिति के बैनर तले भैरुदान पुगलिया चेरिटेबल ट्रष्ट श्रीडूंगरगढ़ के आर्थिक सहयोग से पक्षियों हेतु पालसियों का वितरण राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति में प्रारंभ किया गया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने जीव सेवा को मनुष्य का कर्तव्य बताते हुए पक्षियों की सुरक्षा व सुविधा के प्रति संवेदनशील बनने की बात कही। समिति सदस्य विजय महर्षि ने बताया कि 25 से 30 अप्रैल तक प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक हाइवे स्थित राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के प्रांगण में आमजन के लिए निःशुल्क पालसिए वितरित किए जाएंगे। ट्रष्ट के निर्मल पुगलिया ने बताया कि पक्षियों हेतु 575 पालसिए एवं घोंसले वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर श्रवण कुमार भाम्भू, किशोर कुमार, नारायण सारस्वत, अनिल धायल, हरिराम पूनियां, हजारी सारण, परमेश्वर लाल, मुकेश कुमार, जयराम आदि उपस्थित रहें। संस्था मंत्री सुशील सेरडिया ने ट्रष्ट एवं पुगलिया परिवार का आभार प्रकट किया ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भैरुदान पुगलिया चेरिटेबल ट्रष्ट द्वारा वितरित किए जाएंगे 575 पालसिए।

 

error: Content is protected !!