श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 मई 2020। बाजार से बाहर आए बाहर आकर प्रशासन डिपो पर भी ध्यान दें क्षेत्र में यहां जम कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है और ना ही यहां मास्क की अनिवार्यता नजर आ रही है। कस्बे सहित क्षेत्र में राशन डिपो पर लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क राशन लेने खड़ी है। क्षेत्र में रेड जॉन से आने वाले प्रवासियों के बाद बढ रहे खतरे को भांप रहें जागरूक कस्बेवासी प्रशासन से बाजार से बाहर निकल कर भी कार्यवाही करने की मांग कर रहें है। लॉकडाउन के दौरान राशन डिपो पर कोई नजर नही रखी गयी और ना ही कोई कार्यवाही की गयी ऐसे में जागरूक राशन डिलर स्वयं ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे है परन्तु दो दिन से ये राशन डिलर भी परेशान हो रहे है। राशन लेने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के साथ ही मास्क भी नहीं पहन कर खतरें को निमंत्रण दे रहे है। डिलर द्वारा बनाएं घेरों में थैलों को रख कर लोग एकत्र होकर हथाईयाँ करने में लग रहे है जिससे डिलर भी परेशान हो रहे है। कालूबास, मोमासर बास से हैरतअंगेज फोटो आएं। कोरोना की भयावहता को समझने वाले पास पड़ौस में रहने वाले नागरिक इससे खासा परेशान हो रहे है और वे कार्यवाही की मांग कर रहे है।