May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रैल 2024। शहर में पालिका में स्थायित्व नहीं होने के कारण पालिका संबंधी विभिन्न व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई है। सबसे बड़ी समस्या कस्बे की सफाई व्यवस्था बन गई है। आज कांग्रेसी पार्षद नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में लामबंद हुए और प्रशासन से दखल की मांग करते हुए सफाई किए जाने की मांग उठाई। अंजू पारख ने बताया कि कस्बे की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए है। उन्होंने गलियों में कचरा संग्रहण ट्रैक्टर नहीं आने, नालियां बंद होने, गंदगी से बीमारियां बढ़ने की बात कहते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन दिया। पार्षदों ने मित्तल से पालिका संबंधी कार्यों में दखल देने व इन समस्याओं से निजात दिलवाने की मांग की। इस दौरान पार्षद हीरालाल कूकणा, संदीप मारू, युसुब दाऊद, काजी दिलशाद, पार्वती माली, मंगतू मेघवाल, पूर्व पार्षद दीपक गौतम मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेसी पार्षदों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।
error: Content is protected !!