April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 मई 2020। करीब डेढ महिने के लॉकडाउन के बाद आज सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में खासी चहल पहल नजर आ रही है। कस्बे के विभिन्न बाजारों में हर दुकान का व्यापारी चाबियां लेकर बाजार तो आया है लेकिन अभी तक स्थिति यही देखी जा रही है कि व्यापारी दुकानों के बाहर बैठे प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश का इंतजार कर रहे है। ऐसे में बाजार में भीड़ देख कर प्रशासन भी सक्रिय हुआ है एवं पुलिस के जवान बाजार में घूम-घूम कर व्यापारियों से समझाईश करने आए है। ये जवान व्यापारियों को पूरी स्पष्ट गाईडलाईन नहीं आने तक दुकानें नहीं खोलने की बात कहते हुए वापस घर भेज रहे है। हालांकि व्यापारी ऑरेंज जॉन में मोबाइल शॉप, स्टेशनरी, कपड़े की दुकानें, इलेक्ट्रिोनिक, कास्मेटिक, जूते-चप्पल, फर्निचर, हार्डवेयर, ज्वैर्ल्स, टेलर्स, मिठाई की दुकानें, बिल्डिंग मैटेरियल आदि की दुकानें खोलने के बारे में सोशल मीडिया पर पढ़ चुके है एवं पूरी तरह से कन्फयुज है। व्यापारी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स से भी इस संबध में जानकारियां ले रहे है एवं व्यापारियों की शंकाओं को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की यह खबर आप सभी के लिए प्रकाशित की गई है।
नहीं खुलेगी क्षेत्र में कोई दुकानें, खोली तो होगी कार्यवाही।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बाजार में भीड़ एवं व्यापारियों के असमंजस पर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल से बातचीत की तो न्यौल ने स्पष्ट रूप से कहा कि व्यापारियों को अभी जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए। अभी तक लाकडाउन 3.0 के संबध में स्पष्ट गाइडलाईन नहीं आई है। सोमवार को सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री प्रदेश स्तरीय अधिकारियों से वीसी करेगें एवं इस वीसी के बाद ही स्पष्ट निर्देश प्राप्त होगें। ऐसे में व्यापारियों को आज के दिन और इंतजार करना चाहिए, शाम तक स्पष्ट गाईडलाईन प्राप्त होने के बाद व्यापारियों को सूचना दे दी जाएगी। बाजार में जो दुकानें पहले से खुल रही थी वही दुकानें अब खुलेगी एवं इनके अलावा केवल शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। व्यापारी सहित क्षेत्रवासी धैर्य रखें और स्पष्ट निर्देशों का इंतजार करे। अभी व्यापारी मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग को अपनी आदत में शामिल करने का प्रयास करें। बिना अनुमति के खोली जाने वाली दुकानों पर कार्यवाही की जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। असमंजस में व्यापारी दुकानें तो नहीं खोल रहें पर आधा शटर ऊपर कर सामान दे रहें है व्यापारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापारी दुकानों के आगे बैठे स्पष्ट निर्देशों का इंतजार कर रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डेढ़ माह के लॉकडाउन के बाद बाजार में नजर आ रही है रौनक।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!