May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रैल 2024। कस्बे निवासी एक युवती व एक नाबालिग युवती को डरा धमकाकर जबरन शादी की नियत से घर में घुसकर ले जाने व नगदी, गहने, रूपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए दो लड़कों के खिलाफ दोनों युवतियों की माँ ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रेलवे फाटक के पास रहने वाले पंकज पुत्र कमल व सुरेन्द्र पुत्र राजूराम ओड आए दिन मेरे घर के बाहर चक्कर लगाते रहते है। दोनों मेरी बेटियों का पीछा कर उन्हें तंग परेशान करते है। कई बार उन्हें मना किया परंतु आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। बुधवार को दिन में आरोपी सुरेन्द्र की माँ अपनी बेटी के साथ मेरे घर आई और सुरेन्द्र से मेरी बेटी का रिश्ता करने के लिए कहने लगी। मेरे मना करने पर उसने लड़की उठवा देने और जबरन अपने बेटे से शादी करा देने की धमकी दी। इसी रात दो बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा उसकी दोनों बेटियां अपने कमरे में नहीं थी। उनके साथ 6 भरी सोने के गहने, डेढ़ किलो चांदी व एक लाख रूपए भी गायब थे। जब आरोपी के परिवार से पूछताछ की तो जानकारी मिली दोनों लड़के भी गायब है। गुरूवार सुबह आरोपी के परिवार से पूछताछ की तो वे धमकियां देने लगे की दोनों लड़कियों को हमने भगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को दी गई है।

error: Content is protected !!