April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2020। राज्य सरकार द्वारा लाकडाउन 3.0 के तहत शराब की दुकानें खोलने के बाद पूरे देश में शराब की दुकानों के आगे भीड़ लग गई एवं कडी आलोचना के बाद सरकार ने सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन होने के नाम पर इन ठेको को बंद करवाने के आदेश भी तुरत फुरत में निकाल दिए है। सरकार की अनुमति के बाद ठेके सुबह 10 बजे खुले थे एवं पूरे देश में हर जगहों से ठेकों के आगे की भीड़ के फोटो वीडियो वायरल होते ही सरकार के निर्णय की आलोचना की जा रही थी। इसके बाद सरकार बैकफुट पर आई एवं ठेके खुलवाने के छह घंटे के भीतर ही ठेके पुन: बंद करवाने के आदेश जारी कर दिए। ठेके पुन: बंद करवाने के आदेश जारी होने के बाद श्रीडूंगरगढ़ के ठेकों में भीड़ उमड पडी एवं सोशल डिस्टेसिंग बनवाने के लिए पुलिस जवानों को तैनात होना पड़ा। ग्रामीण परिवेश होने के कारण यहां लोग शहरों की तरह ठेके खुलते ही लाईनों में नहीं लगे एवं शाम होने तक लुकछिप कर लेने का प्रयास करने में लगे थे। लेकिन जैसे ही मंगलवार से ठेके पुन: बंद रखने के आदेश वायरल हुआ तो कस्बे के ठेकों पर भी शराबी लोकलाज छोड़ कर लाईनों में लग गए। सीओ धर्माराम गिला ने बताया कि जयपुर में तो ठेके तुरंत बंद करवा दिए गए है एवं स्थानीय स्तर पर आदेशों का इंतजार है। उच्चाधिकारियों के निर्देश होगें तो ठेके यहां भी तुरंत ही बंद करवा दिए जाएगें एवं अन्यथा मंगलवार से तो ठेके खुलने ही नही है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। ठेके बंद का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया और ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग करवाते पुलिसकर्मी।
श्रीडूंगरगढ़। घूमचक्कर के पास स्थित शराब ठेके पर पुलिस ने व्यवस्थित करवाई भीड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!