May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रैल 2024। कुख्यात गैंगस्टर व हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ के निवासी एवं प्रवासी उद्यमी जुगलकिशोर तावणियां को पांच करोड़ की फिरौती देने की धमकी दी एवं नहीं देने पर तावणियां सहित उनके भाई, बेटे का मर्डर करने की धमकी दी। हार्डकोर अपराधी के कहने पर तावणियां की रैकी करने के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे उसके गुर्गे व ईनामी वांछित माधव पारीक को पुलिस ने सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया। उसे प्रोडेक्शन वारंट पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर 6 जून तक रिमांड पर लिया है। इससे मिली जानकारी पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस गैंग के फर्जी पासपोर्ट बना कर अपराधियों को विदेश भेजने वाले गैंग के सरगना राजू वैद को मेरठ से दस्तयाब किया है। इसे भी पुलिस ने न्यायालय में पेश किया एवं 1 जून तक रिमांड पर लिया है।

यह था मामला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के व्यवसायी जुगलकिशोर तावणियां के पास 4 अप्रैल 2024 को दोपहर हार्डकोर अपराधी का वाटसएप कॉल आया। आरोपी ने 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई। पैसे नहीं देने पर तावणियां, उनके भाई व पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी गई। बाद में 5 अप्रैल को पुन: उसी वाटसएप नम्बर से दो वाइस मैसेज के माध्यम से धमकी दी गई। इस संबध में तावनिया की परिवाद पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस प्रकरण की जांच करते हुए आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवराण, सीओ निकेत कुमार, सीआई इंद्रकुमार ने अलग-अलग टीमें गठित की व धमकाने वालों की तलाश शुरू की। इस अनुसंधान के दौरान तकनीकी सूचना व मुखबीर द्वारा सूचना मिली की इस घटना में शामिल गैंग के सदस्य कोलकाता, सिलीगुड़ी में फरारी काट रहे है। इस सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ सीआई इद्रंकुमार, जसरासर थानाधिकारी संदीपकुमार, हैडकांस्टेबल दीपक यादव की टीम का गठन किया गया और टीम कोलकाता पहुंची। जहां से गैंग के सदस्य राहुल रिनाऊ व महेन्द्र उर्फ समीर के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वैद के बारे में पता चला। उसकी तलाश में टीम मेरठ पहुंची और फर्जी पासपोर्ट बनाने वाली गैंग के सरगना राजू वैद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं सिलीगुड़ी पहुंच कर तावणियां की रैकी करने वाले माधव पारीक को इस टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

यह रहे टीम में शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई इंद्रकुमार, जसरासर थानाधिकारी संदीपकुमार, एएसआई रविन्द्र सिंह, दिलीपसिंह, हैडकांस्टेबल दीपक यादव, राजूराम, कांस्टेबल श्रीराम, शिवप्रकाश, सूर्यप्रकाश, लेखराम, नरेन्द्र सिंह व राजवीर शामिल रहें।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर लिया रिमांड पर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
error: Content is protected !!