श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 अप्रैल,2019। जयपुर पब्लिक स्कूल में आज पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने दण्डी रामनारायण सेवा संस्थान के पार्क की साफ-सफाई की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार सुभाषचंद्र ने बच्चों को दुनिया मे ग्लोबल वार्मिंग के कारण जो संकट खड़ा हो रहा है उसके बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को अपने घर भी पेड़ पौधे लगाने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रशासन व तहसीलदार तथा समाजसेवी जगदीश स्वामी, श्रीभगवान जाट, संगीतकार भीखाराम नाई ने संस्थान में पेड़ लगाया व उसकी सुरक्षा की व्यवस्था की। बच्चों ने भी 5 पेड़ लगा कर उत्साहपुर्वक पृथ्वी दिवस मनाया। प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा ने पृथ्वी दिवस के इतिहास की जानकारी दी। निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने कार्यक्रम में भाग लेने पर सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल स्टाफ से चंद्रमुखी, रिंकू जैन, कंचन राजपुरोहित, सृष्टि ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली व बच्चों की मदद की।