श्रीडूंगरगढ टाइम्स।23 अप्रैल,2019। क्षेत्र में आज महिलाओं ने संकट चौथ का व्रत रखा व चौथ माता और गणेश की पूजा कर अखंड सुहाग की कामना की। प. रमेश ओझा ने बताया की इस व्रत से माताऐं अपने पति व पुत्र की सुरक्षा की कामना करने व गणेश से जीवन के संकट हरने की प्रार्थना करती है। आज लाल वस्त्रों में सज धज कर महिलाऐं चांद की पूजा पाठ कर व्रत खोलेगी।