April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2023। सामने आ रही ट्रेन और धड़कती पटरियों पर खड़ी अधेड़ उम्र महिला। तत्पर रेलकर्मी ओमप्रकाश बुरड़क और बचा लिए महिला के प्राण। ये घटना आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर घटित हुई। यहां अपनी जान देकर आत्महत्या का विचार करने आई करीब 50 वर्षीया महिला पत्नी दयाराम निवासी ढाणा भाकरान तारानगर खड़ी नजर आई। परिवार द्वारा पहचान नहीं देने की गुजारिश पर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पूरी पहचान नहीं दे रहा है। इधर से गुजर रहें ट्रेकमैन ओमप्रकाश बुरड़क ने महिला को देखा और उसे बचाने दौड़े। महिला ने पटरी से हटने के लिए इंकार कर दिया व छोड़ देने के लिए चिल्लाने लगी। इस पर रेलवे केंटीन संचालक गंगाराम कूकणा, महेश कुमार, मालाराम, विजय सिंह ने महिला को ट्रेक से हटाया और उसके प्राण बचाए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र सोनी ने बताया कि महिला को बिठाकर नाम पता पूछा गया तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। ट्रेन के रवाना होकर निकलने तक रेलकर्मियों ने उसे पकड़ कर रखा। बाद में उसके पास से फोन लेकर उसके घर सूचना दी गई। महिला के पति घबराए हुए मौके पर पहुंचे व बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है। इस संबंध में कोई पुलिस केस नहीं किया गया है पर सोनी ने महिला का ध्यान रखने की हिदायत देकर उसे पति अपने पति के साथ जाने दिया। यहां से आज चढ़ने उतरने वाले यात्रियों ने रेलकर्मियों की तत्परता पर आभार जताया व उनकी सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!