March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ सहित नापासर क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई तोड़ फोड़ का मुद्दा सोमवार को विधानसभा में जमकर उठा। निकटवर्ती क्षेत्र लूणकरणसर के विधायक सुमित गोदारा ने संभागीय आयुक्त को आड़े हाथों लिया और राज्य में पांच सर्वाधिक भ्रष्ट की सूची में शामिल संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन को बीकानेर लगाने पर आक्रोश जताया। गोदारा ने राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर अपनी बात रखते हुए सदन में मीडिया में छपी खबरों की प्रतियो को दिखाया। गोदारा ने कहा की जब कौशल विकास निगम में चेयरमैन आईएएस नीरज के. पवन को एसीबी ने पकड़ा तो सत्यापन में उनके दो आईफोन जब्त किए तथा उन्होंने चैट डिलीट की।
गोदारा ने कहा कि उनके मैनेजर कहते हैं कि साहब रंगीन मिजाज के हैं इनके लिए दिल्ली में व्यवस्था कीजिए। इससे बड़ी शर्मनाक बात राजस्थान के लिए क्या हो सकती है। गोदारा ने 25 जनवरी आईएएस नीरज के. पवन को भ्रष्टाचार में पकड़े जाने पर भी सरकार ने अभियोजन की स्वीकृति नहीं देने की खबर छपने को सरकार के लिए शर्मनाक बताया। गोदारा ने बीकानेर में भी संभागीय आयुक्त रहते हुए नीरज के.पवन पर पिछले 1 वर्ष में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाए। गोदारा में कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के गांव नापासर के लोगों को बेघर व उनके रोजगार को नष्ट कर देने वाले ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को किस का संरक्षण मिला हुआ है सरकार यह जवाब जनता को देवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!