



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ से रामदेवरा के लिए पहली बार निकाली गई। झूमते हुए 225 बाबा के दीवाने 286 किलोमीटर दौड़ते हुए डाक ध्वजा लेकर मात्र 15.30 घण्टे में यात्रा पूरी की। सोमवार सुबह मंदिर खुलने पर बाबा के दरबार में धोक लगाते हुए इन भक्तों ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि की प्रार्थनाएं की। यात्रा में शामिल यात्रियों ने बताया कि यात्रा कैसे पूरी हुई पता ही नहीं चला और जय बाबा के जयकारे लगाते हुए रामदेवरा पहुंचे गए। इन 225 भक्तों नजे बिना रूके दौड़ जारी रखी और इनकी सेवा व सुरक्षा के लिए 25 सेवादार इनके साथ रहें। पूरे मार्ग में डीजे की धुन पर बाबा के भजन बजते रहें और मार्ग पर आते जाते लोग भी उत्साह में झूमते नजर आए। शनिवार सुबह धूमधाम से यात्रा रवाना हुई और रविवार मध्यरात्रि को ये श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच गए। मंदिर खुलने पर बाबा को धोक लगाई और तिलक लगवाया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा यात्रा का लाइव कवरेज किया गया जिसका रिकॉर्डेड वीडियो आप भी देखें और आज माघ माह की बड़ी दशमी पर जयकारा लगाते हुए कमेंट बॉक्स में जय बाबा की लिखकर श्रद्धालुओं का हौसला जरूर बढावें