May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2023। प्रखर जैन संत आचार्य तुलसी ने सरदारशहर में अणुव्रत आंदोलन की नींव रखी और आचार्यश्री का मत था कि अणु अर्थात छोटा सा व्रत या संकल्प लेकर जीवन में निष्ठा से उसका पालन कर व्यक्ति स्वयं के साथ परिवार व आस पास वालों का जीवन भी बदल सकता है। समाज को श्रेष्ठ दिशा देने में महिलाओं की भूमिका अहम है। ये गर्व की बात है कि एक महिला अणुव्रत समिति की अध्यक्ष बने। ये बात अणुव्रत समिति की निर्वतमान अध्यक्षा किरण पटावरी ने गांव मोमासर में आयोजित अणुव्रत समिति की बैठक में कही। बैठक में लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से महिला सुमन बाफना को नियुक्त किया गया। बाफना ने कहा कि समिति द्वारा पूरे समाज में नशे और हिंसा से दूर रहने की प्रेरणा देने के आयोजन कर कार्य गति दी जाएगी। समिति में मंत्री पद पर राकेश संचेती को चुना गया तथा शेष कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा। इस दौरान विपिन जोशी, बीरबल कुमार, पुष्पा पटावरी, नाथूराम मेघवाल, दीपक जोशी, रामेश्वर सुथार, धनराज पटावरी, छोटूलाल सेठिया, प्रवीण बाफाना सहित तेरापंथ समाज के अनेक नागरिक मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अणुव्रत समिति मोमासर के अध्यक्ष पद पर सुमन बाफना हुई नियुक्त, मुंह मीठा करवा दी सभी ने शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!