May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2023। खाजूवाला प्रकरण में कोचिंग जाते हुए छात्रा से गैंग रेप के बाद हत्या के प्रकरण में आज माहेश्वरी महिला मंडल की जागरूक महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राज्य में महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने की मांग की है। मंडल सदस्यों ने प्रकरण की गहन जांच करने व पीड़िता को न्याय दिलवाने की मांग करते हुए सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं, महिला कॉलेज, महिला स्कूल, कोचिंग संस्थानों को चिह्नित कर उनके आस पास पुलिस गश्त करवाने की मांग की। इस दौरान भीम आर्मी के संदीप जयपाल की अगुवाई में अनेक युवाओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने ज्ञापन लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ये महिलाएं हुई शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी महिला मंडल से सुधा डागा, सरोज बिहानी, निशा सोमाणी, रीना सोमाणी, संजू तापड़िया, अनु डागा, मनीषा राठी, मोनिका बिहाणी, प्रियंका तोषनीवाल, लीला सोमाणी, संगीता सोनी, किरण डागा शामिल रही।
ये युवा साथ रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन में शामिल अनेक युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान संदीप जयपाल, भाजपा के नारायण मोट व महेंद्र राजपूत, सांवरमल सोनी, एसएफआई से गोपी पुनियां, भीम आर्मी से भगवानाराम, टीकू राम, देवेंद्र रेगर, हरि रीड़ी, नारायणराम सत्तासर, केवलचंद लालासर, रामचंद्र, कैलाश बारूपाल, ओमप्रकाश आजाद, छगन चिनिया, मनोज रावण, छगन आजाद, अशोक बारूपाल, राकेश बिग्गा, भेराराम बिग्गा, मूलाराम जयपाल धीरदेसर पुरोहितान, रामचंद्र, प्रकाश गांधी, ऊपनी गोपाल, हरिराम बारूपाल, तिलोक मेघवाल जेतासर, रवि बारूपाल, चांदरतन घोटिया, पवन बारूपाल, मोहन चालिया, एडवोकेट ओमप्रकाश मेहरा, एडवोकेट रामनिवास सिल्ला, थानमल, लालचंद गोयल बीरमसर, राधे आजाद, नंदकिशोर, बाबूलाल सालासर सहित अनेक युवा शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं ने दिया ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने भी दिया ज्ञापन, अनेक संगठन के युवा हुए शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!