दशहरा मैदान में लगे मेले में आज शाम सर्कस के होंगे दो शो, खूब लगे है झूले, करें सस्ती खरीददारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2024। दशहरा मैदान पर लगे राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में आज शाम 8 बजे से 9 बजे तक व 9 बजे से 10 बजे तक सर्कस के दो शो होंगे। बच्चों में सर्कस के प्रति रूचि को देखकर मेला संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि सर्कस के दो शो करने का निर्णय लिया गया है जिससे बच्चे सर्कस का उत्साहवर्धक मनोरंजन देख सकें। शर्मा ने बताया कि मेले में बड़े बड़े इलेक्ट्रिक झूले लगे है जिसमें बड़ी संख्या में युवा व युवतियां झूलों का आनंद ले रहें है। मेले में विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान की दुकाने सजी है और सस्ती खरीददारी के लिए जानी जाती है। मेले में आइसक्रीम व भेल के साथ पान व अन्य खाने पीने की सामग्री का भी बच्चे व अनेक परिवार लुफ्त उठा रहें है।