दौड़ते भागते पहुंचेगें बाबा के दरबार, ध्वजा अर्पण कर करेंगे प्रार्थना।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित विश्व कल्याण की कामनाओं के साथ कस्बे से रामदेवरा मंदिर तक बिना रुके लगातार दौड़ती डाक ध्वजा रविवार सुबह रवाना होगी। कस्बे में धोलिया रोड़ पर जीव दया गोशाला के सामने स्थित पुराने मंदिर से ध्वजा सुबह 8 बजे विशेष ज्योत के बाद रवाना होगी। ध्वजा को बिना रुके 250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करवाने के लिए करीब 200 भक्तों ने अपना पंजीयन करवाया है और सब मे इस दौड़ में शामिल होने के लिए उत्साह है। विदित रहे कि यह डाक ध्वजा कस्बे से रामदेवरा तक पहली बार जा रही है और इस यात्रा में करीब 650 ग्राम चांदी की ध्वजा हाथों में लेकर भक्त दौड़ते हुए यात्रा पूरी करेंगे।