श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। रूहानियत ओर इंसानियत संग संग की थीम पर कस्बे में रविवार को निरंकारी संत समागम आयोजित होगा। निरंकारी मिशन की मुखी विमला महला ने बताया कि कस्बे के सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कलानी पार्क में सुबह 11 बजे से दोपहर1 बजे तक आयोजित होने वाले इस संत समागम में डेनमार्क से आये युवा महात्मा पुनीत शर्मा अध्यक्षता करेंगे। समागम में आध्यात्मिक चिंतन और चर्चा व सत्संग होगा व समागम पश्चात लंगर प्रसाद का आयोजन भी होगा।