लखासर में तेजा मूर्ति का अनावरण, मंत्री सहित नेताओं ने लगाई लोकदेवता को धोक।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। तेजाजी होयो रे दिवानो थार नाम रो.. भजनों की धूम के साथ तेजा भक्त गांव लखासर में तेजाजी की मूर्ति अनावरण में दर्शन करने पहुंचे। यहां मूर्ति अनावरण समारोह में राजस्थान सरकार के मंत्री पवन गोदारा पहुंचे और अनावरण करते हुए तेजाजी के जयकारे लगाए। गोदारा ने कहा कि सत्य और न्याय के प्रतिक लोकदेवता तेजाजी किसान कोम का गौरव है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आभार जताकर तेजाजी के जयकारे लगवाए। इस दौरान कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा ने कहा कि परहित में प्राण न्यौछावर करने वाले तेजाजी से तेजा भक्त जनहित की प्रेरणा लेते हुए समाज में सहायक बनें। समारोह की अध्यक्षता अमराराम गेट ने की व इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलैरी व पूर्व सरपंच लक्ष्मण खिलैरी ने उपस्थित जनसमूह को मूर्ति अनावरण की बधाई दी। इस दौरान गांव लखासर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा, बच्चे समारोह में शामिल हुए। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलैरी ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर में तेजाजी की मूर्ति का समारोह पूर्वक अनावरण किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेजाजी के जयकारे लगाते हुए लगाई धोक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंत्री पवन गोदारा व केसराराम गोदारा ने लगवाए तेजाजी के जयकारे, उत्साहित हुए बच्चे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में महिलाओं व ग्रामीणों ने आयोजन में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंत्री ने जनता के बीच बच्चों के साथ खिचंवाए फोटो।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलैरी ने सभी का आभार जताया।