


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जनवरी 2020। पंचायत चुनाव 2020 के प्रचार के अंतिम दिन क्षेत्र की 50 ग्राम पंचायतों में 212 प्रत्याशियों ने अपनी पुरी ताकत झौंक दी है। बुधवार शाम पांच बजे से माईक, रैली, सभा आदि पर प्रतिबंध तो लग गया और इसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर सम्पर्क में जुट गए है। प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की टीम पहुंची ग्राम पंचायत सोनियासर मिठिया, बरजांगसर, बाडेला एवं मिंगसरिया में गांव की चौपालों पर। इन ग्राम पंचायतों में जनता का मन, प्रमुख समस्याएं एवं प्रत्याशियों को वायदे क्या रहे आईए जानते है श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के विशेष न्यूज बुलिटीन में।